इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज मे ही होंगे जबकि आखिरी के दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के टर्फ ग्राउंड में खेले जाएंगे। बता दें कि इससे ठीक एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।