गिरिडीह के पुर्णानगर में माही क्रिकेट क्लब की ओर से फ्रैंचाइज बेस PPL season 3 का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा झारखंड प्रदेश मंत्री प्रो० विनीता कुमारी एवं सलूजा स्टील के जी. एम उपेंद्र सिन्हा और स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नीरज अग्रवाल, पुरनानगर के उप मुखिया सुनील साव, समीर दीप , अमित आर्या,पवन कंधवे,टूर्नामेंट के 8 फ्रैंचाइज अहसान जी, गोपाल वर्मा,उमेश सर,मदन पांडेय,पवन रवानी,अजीत पांडेय,विकास तिवारी सर, कृष्णा पांडेय जी और माही क्लब के सभी सदस्य थे । उद्घाटन मैच पवन पैंथर vs गोपाल हीरोज और गैलेक्सी फाइटर vs कृष्णा मेडिकल स्टोर के बीच खेला गया, जहां पहले मैच में पवन पैंथर ने गोपाल हीरोज को 6 विकेट से हराया वही दिन के दूसरे मुकाबले में कृष्णा मेडिकल स्टोर ने गैलेक्सी फाइटर को 31 रन से हराया ।