भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को बनियाडीह ओपन कास्ट परियोजना से एमपीएल ने कोयला उठाव का काम शुरू कर दिया जिसका गिरिडीह कोलियरी बचाव संघर्ष मंच ने धरनास्थल से नारेबाजी कर पुरजोर विरोध किया। हालांकि पुलिस की उपस्थिति के कारण किसी ने हाइवा रोकने की हिम्मत नही की।

