रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के जमडार पिकेट के समीप शुक्रवार की देर रात दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग उक्त घायल युवकों को गावां सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खान ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी सरयू तुरी के 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार और भट्टू राय के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपने बाइक से जमडार किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान पिकेट के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।