पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार मंगलवार रात 12 बजे गांडेय समेत आसपास के थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।देर रात तक इनका अभियान जारी रहा।बताया गया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए गिरिडीह के पुलिस कप्तान एक्शन मोड में हैं। हाड़ कंपाने वाली इस ठंढ में भी वे देर रात ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में घूम-घूम कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार की देर रात को भी वे गांडेय, ताराटांड, महेशमुण्डा, अहिल्यापुर सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे और इलाके में आम लोगों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया।उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर सभी संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।