रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित माल्डा मंडल भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को पंचायत भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता माल्डा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव व संचालन महामंत्री विनोद मिष्टकार ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व आईजी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्षण सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक में संगठन मजबूती व केंद्र सरकार द्वारा कोविड को लेकर चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान को सभी लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व आईजी लक्षण सिंह ने कहा कि कोरोना के दूसरी लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी आम नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनके जीवन को बचाया है। लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त में अनाज देकर भुखमरी से भी बचाने का काम किया है। कहा कि कार्यकर्ता एक-एक गांवों में जाकर केंद्र सरकार द्वारा कोरोनाकाल में किए गए विकास कार्यों को लोगों से अवगत कराए और उन्हें पीएम के मन की बात को रेडियों से सुनने की अपील करें। कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं रहा है तो वह क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर राजनीति कर रहे हैं जो आम जनता के हित के लिए ठीक नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि सबका साथ एवं सबका विकास के नारों के साथ प्रधानमंत्री के एक-एक संदेश को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिए गए हैं। कहा कि भाकपा माले और कांग्रेस पार्टी के लोग कृषि कानून को लेकर किसानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
मौके पर धनवार सांसद प्रतिनिधि सिंह, सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरदीप निराला, अजीत राउत, प्रकाश पंडित, हरिशंकर यादव, गोपाल साव, महेंद्र पांडेय, दीपक सिंह समेत कई उपस्थित थे।