सीआरपीएफ की RAF टीम का पिछले शुक्रवार जुम्मा के दिन हुआ हिंसा और पथराव वाली घटना स्थल पर मॉक ड्रिल
कल की होने वाली जुम्मे की नमाज और दोबारा से 10 जून पिछले शुक्रवार को रांची में हुए जुमे की नमाज के बाद हिंसा और उपद्रव की पूरनावृति ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, लगातार मॉक ड्रिल के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों की बैरिकेडिंग की जा रही है ……
मेन रोड में सीआरपीएफ के जवानों के मॉक ड्रिल के बाद रांची के सिटी एसपी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा पुलिस मुख्यालय को सीआरपीएफ की 2 RAF की टीम मुहैया कराई गई है , जिन का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार के दंगे और हिंसा को रोकना है , इसके साथ ही सिटी एसपी अंशुमान ने रांची वासियों से अपील की वह किसी तरीके की अफवाह और बहकावे में ना आएं …… साथ ही साथ उन्होंने उपद्रवियों को कड़ा संदेश दिया कि अगर कोई अब रांची में हिंसा या किसी तरीके की उपद्रव में शामिल मीले …..उसके साथ पुलिस बेहद ही सख्त रुप अख्तियार करेगी
