बेंगाबाद और जमुआ के बीच छोटकी खरगडीहा में होली के हुड़दंग का एक साइड इफेक्ट भी देखने को मिला।यहां अजीब घटना ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए।असल में एक युवक का पैर एक चार पहिया वाहन से कुचल गया। जबकि कुछ और युवक जख्मी हो गए। मसला यह था कि एक चार पहिया वाहन में कुछ लोग सवार हो कर रास्ते से गुजर रहे थे।जबकि बीच सड़क पर कुछ युवाओं की टोली होली के गीतों पर एक दूसरे को रंग लगाते हुए ठुमके लगा रही थी। इसी दौरान होली के गीतों पर ठुमके लगा रहे युवकों ने जब गाड़ी रोककर उसमें बैठे लोगों को रंग लगाने का प्रयास किया तो चार पहिया वाहन रुका नहीं और कई युवक को रौंदते हुवे वाहन आगे निकल गई। इसके बाद वाहन में सवार लोगों ने बगैर इसकी चिंता किए तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा दी।गाड़ी के नीचे आया युवक का पैर कुचल गया तो कुछ युवक घायल भी हो गए। हालांकि कुछ युवकों ने उस गाड़ी का पीछा किया, लेकिन गाड़ी को लेकर उसमें बैठे लोग फरार होने में सफल रहे।