तिसरी प्रखण्ड स्थित बरनवाल धर्मशाला में बरनवाल समाज की ओर से प्रखण्ड अध्यक्ष मोहन बर्णवाल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के लोगों द्वारा अपने पूर्वज महाराजा अहिवरण एवं भारत माँ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। व मुरली बरनवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया एक दूसरे को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिए ओर साथ ही साथियों ने गले लगाकर एक दूसरे को बधाई दी और सभी लोंगो ने होली का गाना गाकर झूम उठे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लछमन मोदी,मोहन बर्णवाल,रिंकू बर्णवाल,मुरली बर्णवाल शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ मोहन बर्णवाल ने कहा सब लोग प्रेम पूर्वक भाई चारा की तरह होली खेले और
रिंकू बर्णवाल ने कहा शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने का काम करेंगे
मोके पर लक्ष्मण मोदी, पिंटू बरनवाल, महेश बरनवाल, रवीन्दर बरनवाल, संदीप बरनवाल, नागेंदर बरनवाल, रतन बरनवाल, बीरेंद्र बरनवाल,मुरली बरनवाल, बिट्टू बरनवाल आदि कई लोग उपस्थित थे