अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से बुधवार को केंद्रीय सचिव त्रिभुवन दयाल के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय बक्शी ने की जबकि संचालन सचिव संजीव नाथ कर रहे थे. इस समारोह के दौरान उपस्थित चित्रांशों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. हालिका गीत के दौरान सभी खुशी से लबरेज दिखे. छोटों ने बड़ों को प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं बड़ों ने छोटों को गुलाल का तिलक लगाया और आशीष प्रदान किया. इस दौरान पकवान व अन्य व्यंजन का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनय बक्शी, चुन्नूकांत, त्रिभुवन दयाल, संजीवनाथ ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें समाज के सभी लोगों का जुटान हुआ है. खुशनुमा माहौल में होली मिलन का लुत्फ उठाया गया. मौके पर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, चंद्रमोहन प्रसाद, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत, त्रिभुवन दयाल, प्रदीप कुमार दाराद, डा. रितेश सिन्हा, सतीश कुंदन, सुभाषचंद्र सिन्हा, रंजन सिन्हा, नित्यानंद प्रसाद, बबलू सिन्हा, सिंकू सिन्हा, टिंकू सिन्हा, चंदन सिन्हा, अभय सिन्हा, सूरज सिन्हा, अरूण प्रसाद, नीलू सिन्हा, रितेश सिन्हा, राजेश सिन्हा, नवीन सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, अजीत श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अनूप सिन्हा, अंकित सहाय, संजीव कुमार, विभूति भूषण, अधिवक्ता रंजन सिन्हा, शशि सिन्हा, अभय प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, पप्पू सिन्हा, रंजीत सिन्हा, करण दयाल, चंद्रेश सिन्हा, विजय सिन्हा, मानस सिन्हा, राजू सिन्हा, शीलधर प्रसाद, उत्तम लाला, मानस मधु, संजीव सिन्हा, संजीव कुमार समेत महासभा के कई सदस्य मौजूद थे.










