भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने रविवार को शास्त्रीनगर में कहा कि नगर निगम के होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी में काफी गड़बड़ी है।इसे बिना निगम बोर्ड में पास किये हुवे बढ़ा दिया गया है।जिससे आम जनता पर दो गुना और तीन गुणा बढ़ोतरी का भार बढ़ गया है।कहा कि इस तरह की बढ़ोतरी से पहले नगरनिगम के बोर्ड की स्वीकृति लेना अनिवारी है।लोग दबे आवाज में विरोध कर रहे है।लेकिन सत्त्ता वाली पार्टी को इसपर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले बार ऐसी बढ़ोतरी को बंद करवाया गया था।इन्होंने कहा कि
नगरनिगम की ओर से बसस्टेंड में भी टेक्स की बढ़ोतरी की गई है।टोल टेक्स में भी,टोटो और ऑटो की टेक्स बढ़ोतरी हुई है।मतलब जनता से नगरनिगम को कोई लेना देना नहीं है।जल्द ही इस पर संसोधन नहीं होता तो भाकपा माले आंदोलन को बाध्य होगी










