गिरिडीह के गांडेय व ताराटांड़ क्षेत्र और बगोदर में पिछले एक सप्ताह से 32 हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है। इस वजह से लोगों में काफी दहशत का माहौल है। बीते सोमवार को हाथियों के झुंड ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाद निवासी मो. जैनुल एवं उसकी पोती नूरजहां खातून को कुचल कर मार डाला था। इसके बाद रात में झुंड केनारी, कुंडलवादह होते हुए ताराटांड़ व वहां से यू टर्न लेते हुए फुलची होते हुए मंगलवार को कैराडीह पहुंच गया था। तभी वन विभाग ने की टीम ने हाथियों को किसी तरह खदेड़ कर उसरी फॉल तक लाने का प्रयास किया. इस दौरान हाथी दो गुट बिछड़ गये जिसमे से एक गुट फुलची पंचायत के नीमाटांड़ पहुंचा जहां बुधवार की रात करंट से एक हाथी की मौत हो गयी। इसी दौरान चार हाथियों के झुंड ने बगोदर थाना क्षेत्र के बेको में गुरुवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को रौंद दिया। बता दें कि सितंबर माह से बगोदर क्षेत्र हाथी उत्पात मचा रहे हैं। किसानों ने क्षतिपूर्ति के लिए वन विभाग को आवेदन भी दिया, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा का नहीं मिला है।