मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी झंडा मैदान में पूरी कर ली गई है।मंगलवार को विधायक सुदिब्य सोनू नें तैयारियों का जायजा लिया।असल में हेमंत सोरेन की सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ गिरिडीह जिला से होने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 अक्टूबर को गिरिडीह के झंडा मैदान से सरकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।इस दौरान महिला समतियों को रिवॉल्विंग फंड भी बांटेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी बड़ी तैयारी की है।लगभग सात हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और इसके लिए हाईटेक पंडाल लगभग बन कर तैयार हो गया है।बताया गया कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के 20 स्टॉल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, समेत कई झामुमो नेताओ और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने झंडा मैदान का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।साथ ही संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।












