गावां थाना क्षेत्र के जोड़ा सिमर में गत दिन मिथलेश राजवंशी को कुछ लोगों के द्वारा धारदार हथियार से बुरी तरह काट कर गंभीर स्थिति में जोड़ासिमर नदी में फेंक दिया था। मामले को लेकर गावां थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बता दें कि घटना की सूचना पर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार गावां सीएचसी पहुंच कर गंभीर रूप से घायल मिथलेश राजवंशी से घटना की जानकारी ली थी और जांच पड़ताल के बाद मामले को लेकर गावां थाना में कांड संख्या 41/22 धारा 341,323,325,504,506,34 भादवि के तहत श्रावण सिंह, छोटू सिंह और दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।