सरिया अनुमंडल क्षेत्र के पूर्णीडीह पंचायत स्थित रत्नाडीह गांव में एक बार फिर हाथियों का आतंक पसर गया है।हाथियों नेँ फसल और गरीबों का आशियाना बर्बाद कर दिया है।
बताते चलें कि शिव शंकर महतो, बसंती देवी,, जानकी यादव पिता, विनोद वर्मा समेत तकरीबन 7 किसानों की गेहूं ,धान ,बैगन, केला इत्यादि फसलों को बर्बाद कर दिया है।सबसे अत्यधिक नुकसान शिबू महतो के घर का हुवा है।इनके घर का एस्बेस्टस, सट्टर तोड़कर दुकान में रखे आलू,दाल,चावल और अन्य सामग्रियां चट कर गए जिसकी कीमत तकरीबन 80 हजार बताई जा रही है।
बताते चलें कि उक्त घटना रविवार सुबह 4:00 बजे घटित हुई है।बाद में ग्रामीणों सहयोग से हाथीयों को भगाया गया।
वही मोकामा पंचायत के कारीपहरी निवासी शिबू मांझी का भी दीवार तोड़कर हाथियों नें घर के आंगन में पसरे हुवे धान को खा गया।
किसी तरह शिबू माझी की पत्नी व बच्चे जान बचाकर घर के किसी कोने में दुबके रहे
वहां के ग्रामीणों इस घटना से काफी भयभीत और हतप्रभ है। घटना कई बार हो चुकी कई बार जानमाल की क्षति भी हुई है। लेकिन वन विभाग की ओर से कुछ सहयोग अभी तक नहीं मिल पाया है। बताते चलें कि पिछले साल हाथी के द्वारा नुकसान का राशि नहीं मिल पाया है
इस बाबत ग्रामीण बताते हैं कि कई बार वन विभाग का चक्कर लगा लगा कर लिखित आवेदन देकर अवगत कराया लेकिन पीड़ित का कोई लाभ नहीं मिल पाया
इसलिए यहां के ग्रामीणों, पीड़ित परिवार वन विभाग के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
