Giridih News: झंडा मैदान परिसर में बुधवार को शाम 7 बजे हस्तशिल्प मेला सह डिज़्नीलैंड मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि JMM जिलाध्यक्ष संजय सिंह व अन्य लोगों ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिलीप रजक, पल्टन उर्फ़ अनवर, शिवम् आज़ाद आदि मौजूद थे। इस मेले के आयोजक फ़िरदोस, प्यारे ख़ान और चंदू राय ने बताया की यह मेला अगले 25 फरवरी तक चलेगा। प्रतिदिन दिन के 11 बजे से रात्री 10 बजे तक मेला संचालित रहेगा। इस मेले में कुल 75 स्टाल लगें हैं। जिसमें कश्मीर के स्टॉल लगाया के साथ-साथ 28 राज्यो के द्वारा अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं। इस मेले में देश के कोने-कोने से हस्तशिल्प कुशल कारीगर के द्वारा बनाये गए हैण्डलूम्स, हेंडीक्राफ्ट के वस्तुओं का विशाल संग्रह देखने और खरीदने का मौका यहां के लोगों को मिलेगा।
बताया कि इस मेले का मुख्य आकर्षण महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी , गुजरात का बंधेज सूट एवं साड़ी,पंजाबी जूती, कश्मीरी शाल और ड्रेस मटेरियल ,खेखरा बेडशीट , कश्मीरी ड्राइ फ्रूट्स, बंगाल की जामदानी साड़ी , पिलखुवा बेडशीट , बेंगलूर का चनपटना खिलौना, राजकोट का आर्टिफीसियल ज्वेलरी,भागलपुरी सिल्क की साड़ी, डल चादर एवं लेनिन, अप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई का कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उतराखंड का खादी वस्त्र, झारखण्ड खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड का खादी वस्त्र, कानपुर की लेदर चप्पले एवं बैग, राजस्थानी जूती , टेराकोटा , क्राकरी,भदोई का कारपेट और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और हेल्थ के प्रोडक्टस भी आपको एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने के मौके मिलेंगे। इस मौके पर संजय सिंह ने संचालक को शुभकामनाएं दी।