मुफस्सिल थाना इलाके के बंदरकूपी में गुरुवार की देर शाम को एक शख्श की पिट – पिट कर हत्या कर दी गयी है. मृतक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना इलाके के बंदरकुपि निवासी बासुदेव साव के रूप में की गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वंही मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाबत बताया गया कि मृतक बासुदेव साव गुपचुप बेचने का काम करता है. हर दिन की तरह गुरुवार की शाम को भी बराकर से गुपचुप बेच कर आपस अपने घर पहुंचा था. इसी दौरान गांव के ही अजित पांडेय और प्रभाकर पांडेय नामक व्यक्ति पहुंचे और बासुदेव के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पिटाई के बाद बासुदेव बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जन्हा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाबत मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि गांव में ही एक शख्स से उसके पुत्र ने सुजीत साव ने अजित पांडेय से 30 हजार रुपये उधार लिया था. अजित पांडेय लगातार उसके पुत्र पर पैसा वापस करने का दबाव डाल रहे थे. गुरुवार को इस मामले में पंचायत होनी थी. इसी दौरान अजित पांडेय ओर प्रभाकर पांडेय ने उनके पति बासुदेव के साथ पिटाई शुरू कर दी जिसमे उनकी मौत हो गई. घटना के बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम सदलबल मौके पर पहुंच कर आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर छापामारी शुरू कर दी.