महेशमुन्डा के बरियारपुर स्थित एक अंडा व मशरूम उत्पादन केंद्र में कार्यरत गार्ड के साथ गुरुवार रात बदमाशों ने मारपीट की।शुक्रवार को घायल गार्ड का इलाज बरगंडा रोड के नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा था।बताया गया कि छपरा जिले के अमनौर निवासी पारत सिंह उस उत्पादन केंद्र में गार्ड की ड्यूटी कर रहा था।वहां अचानक लूट पाट की नीयत से 8 बदमाश आए हैं और इसके साथ मारपीट कर इसे कर दिया।घायल अवस्था में इसे नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया जहां ईसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि घायल पारस सिंह यहां पर जनवरी माह से संजय एग्रो एवं संजय फिट प्लांट में चौकीदार का काम करता था।बताया गया कि प्लांट सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का है।बताया गया कि मोटरसाइकिल में 8 लोग आए और दीवार कूदकर चौकीदार को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट किया। बताया गया कि बदमाश हथियारों से लैस थे लेकिन प्लांट में काम करने वाले लेबर लोगों के आने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए।












