नगर विकास मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने सोमवार को 12 बजे हरसिंघ रायडीह में श्री मंगलम इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी का उद्घाटन फीता काट कर विधिवत रूप उद्घाटन किया। बताया गया कि मंगलम इलेक्ट्रिक शोरूम में KOMAKI Electric Division कंपनी की स्कूटी व बाइक मिलेगी जो गिरिडीह में पहली बार इस कंपनी की लांचिंग हुई है। इस बाबत नगर विकास मंत्री ने कहा कि इस तरह के शोरूम से मध्यम व निम्न वर्ग के लोग इसे आसानी से खरीद पाएंगे इसकी कीमत बहुत ही अच्छी है जो KOMAKI X ONe gel 36 हजार कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी जो 55 KM की माइलेज देगी वहीं X ONE lithium 48 हजार वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी जो 70KM की माइलेज ऐसे में निम्न वर्ग के लोग इसे आसानी से खरीद सकते हैं और लो मेंटेनेंस के साथ इस बाइक को चला सकते हैं।

वही शोरूम संचालक विपिन कुमार राय ने बताया कि मोबाइल की कीमत में अब गिरिडीह शहर में स्कूटी चला सकते हैं जो काम से कम दामों में उपलब्ध है हमारे यहां बजाज फाइनेंस की भी सुविधा है जो लॉक स्टोर में स्कूटी पर सवार होने की सपनों को पूरा कर सकते हैं। मौके पर विवेक कुमार राय, पिंकू ठाकुर, सरपंच अनिल राय, पूर्व मुखिया अरुण कुमार साव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, विकास राय, उज्जवल तिवारी, सोहन विश्वकर्मा, लालमोहन तिवारी, परमेश्वर राय, सूरज राय, रितेश विश्वकर्मा कई गणमंद लोग उपस्थित रहे।