खोरिमहुआ SDM ने जमुआ क्षेत्र के रतनपुर में बुधवार रात 10 बजे अनाज से भरे एक गोदाम को सील कर दिया। यहां SDM अनिमेष रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह थाना इलाके के रतनपूरा गांव मे छापेमारी की और करीब 150 बोर से लोड ट्रक को उसी गोदाम के बाहर जब्त किया। SDM के कार्रवाई कि सूचना मिलने के बाद जमुआ के मार्केटिंग अधिकारी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि अधिकारियो का दावा है कि गोदाम मे चावल के बोर होने के साथ भूसा और धान के बोर भी थे। लेकिन धान और भूसी के बोर के बीच करीब 150 प्लास्टिक के बोर मे चावल के बोर भी थे। इस कार्रवाई के बाद SDM के निर्देश पर गुरुवार को सुबह से ही अधिकारी जांच कर रहे हैं कि चावल से भरे 150 प्लास्टिक के बोरे सरकार कि एजेंसी फूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के है या, किसी गोदाम के मालिक का है। क्योंकि गोदाम का मालिक इसी रत्नपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।