गावां खेल मैदान में जीपीएल सीजन 4 का किया गया शुभारंभ
गावां स्थित खेल मैदान में जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व जीप सदस्य इमरान अंसारी ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। इसके तत्पश्चात पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय लिया। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार यादव व जीप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि सरकार को गावां खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को समुचित व्यवस्था मिल सके, यहां के युवा खेल के प्रति काफी रुचि रखते हैं।
जीपीएल सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक संदीप बरनवाल ने बताया कि आज का मैच में पहला मुकाबला माल्डा मास्टर्स बनाम कम्युटर प्लेस के बीच खेला गया, जिसमें माल्डा मास्टर्स के टीम ने जीत दर्ज किया पहले बल्लेबाजी करते हुए कंप्यूटर प्लेस ने 61 रन बनाए, जबकि माल्डा मास्टर्स ने 7 ओवर में ही मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला में केड़ी टीचर ट्रेनिंग बनाम इनएल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। केडी टीचर ट्रेनिंग ने 77 रन बनाए व एनएल पब्लिक स्कूल ने 69 रन बनाये और केडी की टीम ने 8 रन से मैच जीत लिया। वहीं तीसरा मुकाबला सोनी चूड़ी हाउस बनाम फॉरेन एसेंट के बीच हुआ। फॉरेन एसेंट के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए और सोनी चूड़ी हाउस को 56 रन में ही आउट कर दिया जिससे फॉरेन एसेंट ने 29 रन से मैच जीत लिया। टूर्नामेंट के आयोजन में संदीप बरनवाल, जीशान खान, रामदुलार, संतोष कुमार, चन्दन सिंह, मुबारक खान, शमशाद आलम, शमशीर आलम, गुलशन कुमार समेत कई लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।










