गिरिडीह के सरिया प्रखंड अंतर्गत कई गाँव में गोवर्धन पूजा बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाई गयी। गिरिडीह के उल्लीबार, मोकामो तथा गोविंदपुर गांवों में गोवर्धन पूजा के साथ-साथ मेले का आयोजन भी किया गया साथ ही गोवंश की पूजा कर उसे नचाया भी गया। बताया गया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को उल्लीबार गांव में मां काली की पूजा की जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि 1966 ई से गांव में लोग मंदिर स्थापित कर कार्तिक अमावस्या से तीन दिनों तक श्यामा काली की मूर्ति स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा होती आ रही है. अंत में भंडारा के साथ प्रतिमा विसर्जित की जाती है। ‘