बरगंडा रोड़ स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नर्सिंग होम प्रबंधन की ओर से किया गया। इस दौरान हड्डी से संबंधित 50 मरीजों का चेक अप कर उचित परामर्श दिया गया। साथ ही जिन मरीजों को जांच की आवश्यकता पड़ी, उनकी जांच भी निशुल्क रूप से की गई। इस बाबत नर्सिंग होम के निर्देशक डॉक्टर विकास लाल ने बताया कि मुफ़्त स्वास्थ शिविर के दौरान एमएस ऑर्थो और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल कुमार लाल के द्वारा कमर दर्द, घुटना दर्द, समेत अन्य हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि आज से प्रत्येक दिन डॉ विशाल कुमार लाल अपनी सेवा गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में देंगे। बताया गया कि डॉ. विशाल लाल विगत चार वर्षों से डाल्टनगंज में रहकर अपनी सेवा देते थे। इस बाबत उन्होंने कहा कि अब गिरिडीह जिले के हड्डी से ग्रसित मरीजों का इलाज बिना कहीं बाहर गए ,अपने शहर में ही आसानी से उपलब्ध होगा। जानकारी दी गई कि इस नर्सिंग होम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत भी इलाज़ किया जाता है।