मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मोरियापुरी कॉलोनी में खुशी कुमारी नामक युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार युवती बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा की निवासी थी और क़रीब दो साल से मारियापूरी कॉलोनी मे नरेश वर्मा के घर मे भाड़े पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। बता दें की युवती 12 वीं की छात्रा थी और गिरिडीह कॉलेज में पढ़ाई करती थी। बहरहाल आत्महत्या के पीछे कि वजह अभी सामने नहीं आ पायी है। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है और मामले की जांच में जुट गयी है।