झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय 13 वीं राज्यस्तरीय और खेलों झारखंड के अन्तर्गत राज्यस्तरीय स्कूली, SGFI चैंपियनशिप का आयोजन रांची खेल गांव में किया गया था। इस खेल में मुख्य अतिथि झारखंड खेल मंत्री मो० हफीजूल हसन उपस्थित हुए और सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस खेल में गिरिडीह जिला के भी खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अंडर 11 गर्ल्स सिंगल्स में श्रीनिका कुमारी कई जिले के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया साथ ही नेशनल टीम में अपने लिए जगह सुनिश्चित किया। गिरिडीह जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के कोच रवि कुमार ने बताया कि अब श्रीनिका दिसम्बर में होने जा रहे चैन्नई में अंडर 11 गर्ल्स में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी । साथ ही इस खेल में भाग लिए अनाया तिवारी ने विभिन्न वर्गों में 3 ब्राॅन्ज मेडल, अतुल्य कुमार 1 सिल्वर मेडल और जपजिव सलूजा ने 1 ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किया।
