गिरिडीह के कंट्रोल रूम के समीप यातायात पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हेलमेट, गाडी के लाइसेंस और गाड़ी के कागजातों की जांच की जा रही है। खबर बनाने तक यातायात पुलिस ने करीब 20 गाड़ी को पकड़ा था और 5 लोगों का चालान भी काटा था। हालाँकि अभी फिलहाल जाँच जारी है इस वजह से कुल कितने गाड़ियों की जाँच हुई है इसकी सुचना नहीं मिल पायी है। मौके पर उपस्थित ट्रैफिक एसआई कृष्णकांत ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए गिरिडीह में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे गाड़ी पकड़ी गयी साथ ही बहुतों का चालान भी काटा गया और उन्होंने सभी से हेलमेट लगाने एवं सावधानी बरतने की अपील भी की है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आए और लोग सुरक्षित रहे।