हजारीबाग में रहकर पढाई कर रहे बेंगाबाद केंदुआगढहा के बीए पार्ट वन के 20 वर्षीय छात्र सचिन कुमार ने एक किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। सूचना मिलने पर हजारीबाग पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के बाद रविवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया है। मृतक छात्र प्रकाश वर्मा का बडा पुत्र था। बताया जाता है, कि सचिन पिछले दो वर्षों से हजारीबाग में एक किराये के मकान में रहकर कोचिंग करता था। किराये के मकान में सचिन के अलावे एक अन्य छात्र रहता था। घटाना के दिन वह डेरा में अकेले था। एक अन्य साथी अपना घर गया था। दोपहर में डेरा का दवाजा अंदर से बंद था। बगल कमरा के साथियों ने ढाई बजे के आस पास कोचिंग जाने के लिए उसे अवाज दिया। परंतु उसने दरवाजा नही खोला। साथियों के कोचिंग से लौटने तक उसके डेरा का दरवाजा बंद पड़ा था। तब बगल के साथियों ने खिड़की से देखा। छात्र गमछा के सहारे सीलिंग पंखा के सहारे फांसी के फंदा से लटका हुआ था। फिर किसी ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलने पर परिजन हजारीबाग पहुंचे। घटना की सूचना पर हजारीबाग की पुलिस पहुंची, और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। फांसी लगाकर छात्र द्वारा आत्महत्या की घटना से परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल बना हुआ है। वहीं छात्र की मौत की घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।