गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगर केशवारी में छापेमार कर कुछ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। बता दें कि झारखंड सीआईडी द्वारा तैयार किया गया प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से ही गिरिडीह पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबिंब एप के माध्यम से प्राप्त नंबरों के आधार पर गिरिडीह पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर सरिया क्षेत्र में डीएसपी साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी कराई गई थी। यह दोनों आरोपी आम लोगों से व्हाट्सएप चैट एवं न्यूड वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्क्रीनशॉट लेकर उसके पिक्चर को मॉर्फिंग कर एवं स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते थे। छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से 5 मोबाइल और छह सिम बरामद किए गए।