गिरिडीह: अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा आज भारत बंद के आव्हान को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। पूरे शहरी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी सुबह से ही अपनी टीम के साथ गिरिडीह रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड समेत सभी चौक चौराहों व अन्य जगहों का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान थाना प्रभारी सबसे पहले अहले सुबह गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर तैनात दिखें। थाना प्रभारी ने गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन को अपनी निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से प्रस्थान करवाया। वहीं गिरिडीह बस स्टैंड में बस सेवा भी सुचारू रूप से चालू है पुलिस की निगरानी में सभी स्थानों के लिए बस चल रही है। फिलहाल अभी तक भारत बंद को लेकर गिरिडीह में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। इधर पुलिस की तेनाती चप्पे चप्पे पर कर दी गई है। पुलिस प्रशासन लगातार जिले वासियों से अपील कर रही है शांति व्यवस्था बनाए रखें ओर अफवाहों पर ध्यान ना दें। सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान शेयर करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई। भारत बंदी को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा सभी स्कूलों को बंद रखने की जारी नोटिस के बाद जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद देखने को मिले।