गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर स्थित बरवाडीह रेलवे पुल अब जर्जर और संकरा हो चुका है। लगभग ढाई सौ वर्ष पुराने इस पुल पर रोज भारी वाहनों का जाम लगता है, जिससे धनबाद और गिरिडीह के बीच यात्रा कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इस समस्या के स्थायी समाधान की उम्मीद जगी है।
पथ निर्माण विभाग ने इस पुल की जगह एक नया 25 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा टू-लेन पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लगभग पाँच करोड़ रुपये की योजना राज्य सरकार को भेज दी है। सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खण्डेलवाल की ओर से लगातार उठाई गई मांग और जनदबाव के चलते यह प्रक्रिया तेज हुई है।
जैसे ही सरकार से स्वीकृति मिलेगी, पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। स्थानीय लोग इसे लंबे समय से आवश्यक मान रहे थे और अब उम्मीद है कि गिरिडीह को एक बड़ी राहत जल्द मिलेगी।