गिरिडीह, 20 जुलाई 2025
पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए चिल्ड्रेन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (C.I.O) के राष्ट्रव्यापी अभियान “धरती में हाथ दिल वतन के साथ” के अंतर्गत आज गिरिडीह जिले के बिशुनपुर स्थित होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो 25 जून से 25 जुलाई 2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कामरान अख्तर ने किया। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन हुम्मना नोमान एवं ईंशा हासमी (G.I.O) द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने वृक्षारोपण के महत्व पर भाषण प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

Jagrukta abhiyan me shamil bachche
हेबा कुलसुम ने इस्लाम में वृक्षारोपण और स्वच्छ वातावरण के महत्व पर वक्तव्य दिया, साफिया राशिदा ने वृक्षारोपण से होने वाले लाभों को सरल शब्दों में समझाया, जबकि तसनिम सबा ने स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला।
करीब 40 बच्चों ने इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सरफराज अख्तर सैफी का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इसके अलावा C.I.O के मेंटर रसिद आलम, उनके सहयोगी मोईन अख्तर एवं लईक अहमद अंसारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थापन में श्री नवेद अंजुम अजमी, प्रवेजुल हसन काज़मी और मो. रीज़वान का सहयोग भी सराहनीय रहा।
C.I.O एवं G.I.O की यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी है।