कोवाड़ मोड़ के समीप पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत,एक हुआ घायल, साबुन लेकर जा रहा था पिकअप वैन, घटना के बाद मची अफरा तफरी, घायल को लाया गया सदर अस्पताल
जमुआ रोड के कोवाड़ के समीप कुरुंगडीहा मोड़ में शनिवार की शाम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।यहां पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वही वाहन चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जबकि मृतकों का शव अब भी पिकअप वैन में फंसा हुआ है।खबर लिखे जाने तक जेसीबी के सहारे पिकअप वैन को सीधा कर तीनों के शव निकालने का प्रयास चल रहा था। बताया गया की पिकअप वैन में साबुन लोड कर सरिया की ओर ले जाया जा रहा था। इस दौरान यह घटना हो गई।जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।