अब रात मे शराब पी कर वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि गिरिडीह पुलिस ने बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए एक नई अभियान का शुभारंभ कर दिया है। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरना होगा। यदि आप दोषी साबित हुए तो आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
यही कुछ देखने को मिला बीते रविवार की रात को, देर रात नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक मे शराब पी कर वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्यवाई की गई। जाँच के क्रम मे नगर थाना प्रभारी सैलेश प्रसाद,एसआई अमन कुमार,एसआई आलोक कुमार सशस्त्र बल मौजूद रहे जाँच के दौरान कई मोटरसाइकिलों को रुकवाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से लोगो की जाँच की गई। जिसके बाद जिन लोगो का मशीन मे अल्कोहल डिटेक्टिव बताया उसके वाहन को ज़ब्त कर पुलिस उसको थाने ले गई और आगे की कार्यवाई मे जुट गई।
इस पर थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान अब रोज़ चलाया जायेगा क्योंकी अक्सर देखा जाता है कि लोग शराब पी कर जाते है और उनका सड़क दुर्घटना हो जाता है यही सब चीज़ों को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है।