गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटांड में 6 लाख रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धनंजय राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 21 अगस्त 2025 की रात को चोरों ने कैलाश मंडल के घर से 6 लाख रुपये नगद, सोने के आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया था। इस मामले में सरिया थाना कांड संख्या 150/2025 दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल और प्रदीप पासवान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अन्य अपराधियों के नाम सामने आए। इसके बाद सुदेश पासवान और मदन पंडित को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और इसमें झारखंड व बिहार के अपराधी शामिल हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
एसडीपीओ धनंजय राम ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके।