शहर के काली बाड़ी चौक पर अवस्थित काली मंदिर के 50 वां स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन सोमवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का दौर दोपहर 2 बजे से देर शाम तक चला। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया। बताया गया कि 14 दिसंबर को काली मंदिर का 50 वां स्थापना दिवस था। उसी दिन से कार्यक्रम चल रहा है। स्थापना के दिन विधि विधान से मां काली की पूजा आराधना की गई। वहीं भक्ति जागरण का भी आयोजन रात्रि में किया गया था। रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ थी। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। इसके बाद अंतिम दिन भव्य भंडारे के साथ तीन दिवसीय समारोह की समाप्ति हो गई।