गिरिडीह/तिसरी:
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के सिंगारडीह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बेटे की मौ,त के गम में डूबे एक दंपती ने ज,हर खा लिया। इस घटना में पति की मौ,त हो गई, जबकि पत्नी की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
मृतक की पहचान बबलू यादव के रूप में हुई है, जबकि पत्नी राधिया देवी की हालत खतरे से बाहर है। रविवार सुबह 10 बजे बबलू यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया।
परिजनों के अनुसार, करीब 15 दिन पहले बबलू यादव और राधिया देवी के इकलौते बेटे की मौ,त हो गई थी। तभी से दोनों मानसिक रूप से टूट चुके थे और गहरे अवसाद में थे। शनिवार को जब परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम करने गए थे, तब घर में अकेले मौजूद दंपती ने ज,हर खा लिया।
शाम को जब परिवार के सदस्य खेत से लौटे तो उन्होंने दोनों को बेहोश पाया। आनन-फानन में दोनों को तिसरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बबलू यादव को मृत घोषित कर दिया।
तिसरी थाना पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर श,व को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि बेटे की मौ,त ने दंपती को पूरी तरह से तोड़ दिया था।