गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के नई टांड़ निवासी एवं फिलहाल सिरसिया में रह रहे रिटायर्ड पंचायत सचिव चंद्रशेखर प्रसाद का मंगलवार शाम अचानक निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर प्रसाद की तबीयत मंगलवार देर शाम अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद वे अचेत हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृ:त घोषित कर दिया।
घटना के बाद चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, ताकि मौ,त के कारणों का पता लगाया जा सके। लेकिन परिजन इस प्रक्रिया से सहमत नहीं हुए और देर रात करीब 11 बजे शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। ऐसे में उनकी मौ:त के वास्तविक कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद्रशेखर प्रसाद एक मिलनसार और लोकप्रिय व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने पंचायत सचिव कार्यकाल के दौरान ईमानदारी और लगन से सेवा दी। उनकी अचानक मौ:त की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मोहल्लेवासी और परिचित लोग बुधवार सुबह से ही उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूंकि मौ,त के मामले में कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है और परिजनों की इच्छा पर पोस्टमार्टम नहीं किया गया, इसलिए इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, अचानक हुई मौ,त के कारण कई लोग हैरान हैं और इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं।