गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार में रहने वाला एक गरीब परिवार उस समय सकते में आ गया, जब उनके झोपड़ी नुमा घर पर स्मार्ट मीटर से ₹1,52,000 का बिजली बिल थमा दिया गया। यह मामला गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे सामने आया।
गृहस्वामिनी आफरीन खातून ने बताया कि उनके सास नूरजहां खारुन के नाम पर घर में करीब दो महीने पहले स्मार्ट मीटर लगाया गया था। परिवार के मुताबिक वे मात्र एक कमरे में रहते हैं, जहां केवल दो LED बल्ब और एक पंखा चलता है। ऐसे में लाखों रुपए का बिजली बिल देखकर पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया।
आफरीन खातून का कहना है कि उनका परिवार मजदूरी कर किसी तरह ₹200-300 रुपए रोज कमा पाता है और पहले से बिजली का कोई बकाया भी नहीं है। अचानक इतना भारी-भरकम बिल मिलने से परिवार के सामने बड़ी संकट की घड़ी आ खड़ी हुई है।
गृहस्वामी ने बिजली विभाग से इस मामले की तुरंत जांच-पड़ताल की मांग की है। साथ ही विभागीय कर्मचारियों पर बिलिंग में गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया गया है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।