शीतलपुर में उमेश दास के घर रविवार रात हुए विस्फोट मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को 1 बजे रांची से फॉरेनसिक की टीम उमेश दास के घर पहुंची। इस दौरान उमेश दास के घर के बाहर कडी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। एसडीपीओ जितवाहन उराव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे। इस दौरान टीम ने उमेश दास के घर से कई सैंपल कलेक्ट के रांची निकल गयी। आपको बता दें की परसो रात को शीतलपुर निवासी उमेश दास के घर में जबरदस्त विस्फोट की घटना घटित हुई थी। जिसमें उमेश दास का पुरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और विस्फोट की इस घटना में उमेश दास की सास बैदन्ती देवी की मौत हो गयी है और कुल 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। जिनका इलाज धनबाद और रांची में चल रहा है।