जंगल से बदह,वास हालत में मिली पीड़िता, गांव में तनाव का माहौल
बेंगाबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मूकबधिर किशोरी के साथ दु,ष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम से किशोरी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। अंततः सोमवार को जब दोबारा खोज शुरू की गई तो किशोरी घर से दूर जंगल में बदह,वास अवस्था में मिली।
घर लौटते समय रास्ते में किशोरी ने इशारों के माध्यम से अपने परिजनों को आरोपी की पहचान बताई। किशोरी ने आरोपी भुनेश्वर यादव की ओर इशारा किया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी हिरासत में
सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी भुनेश्वर यादव को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं पीड़िता का भी बयान महिला थाना टीम द्वारा दर्ज किया गया और चिकित्सकीय जांच कराई गई।
मामले की जांच जारी, आरोपी जाएगा जेल
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कांड संख्या 153/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और अन्य प्रमाणों के आधार पर गहन जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा।