बनियाडीह पुलिस लाइन से सोमवार सुबह 7 बजे स्नेक रेस्क्यू मैन के नाम से जाने जाने वाले रॉकी नवल ने एक अजगर सांप को रेस्क्यू किया। इनके साथ उनके सहयोगी मनोज दास भी मौजूद रहे। बताया गया कि सुबह-सुबह इन्हें सूचना मिली कि पुलिस लाइन में एक अजगर सांप झाड़ियां में छुपा है। सांप को देखकर आसपास के लोगों में भय व्याप्त था। जिसके बाद रॉकी नवल मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में सांप को पकड़ लिया। इस दौरान सांप उनके हाथ से बेहद मजबूती से लिपट गया।बताया गया कि अगर आम आदमी इस तरह सांप को रेस्क्यू करें तो उसे खतरा हो सकता है।इन्होंने कहा कि इसे किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रॉकी नवल ने प्रेस वार्ता कर सरकार और प्रशासन से सांप को रेस्क्यू करने के उपकरणों की मांग की थी। बताया गया कि ये हमेशा ही जगह-जगह सांप निकलने पर लोगों की मदद करते हैं। ऐसे में सरकार प्रशासन इन्हें संसाधन से लैस करता है तो लोगों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा।