सिरसिया पटेल नगर चौक के समीप पीएचईडी रिटायर्ड अधिकारी रामाधीर शर्मा के घर में चोरों ने लाखो रुपए नगद, सामान व जेवरात के ऊपर हाथ साफ़ किया है। मंगलवार को पुलिस ने जांच पड़ताल की। बताया गया कि पिछले 14 सितंबर से गृहस्वामी स्वामी घर में नहीं थे। अपने आंख का इलाज कराने के लिए ये दिल्ली गये हुए थे।

उन्होंने घर की देख रेख के लिये एक आदमी को रखा था, जो सुबह और शाम घर में देख-रेख कर वापस चला जाता था। सोमवार शाम क़रीब 6 बजे जब वह घर में देखने के लिए गया, तो घर का गेट नहीं खुल रहा था और घर के ऊपर फ़्लोर के रूम में लाइट जल रहा था। तब उसे आशंका हुई की घर में चोरी हुई है। जिसके बाद वह हल्ला गुल्ला करने लगा जिसके बाद भारी संख्या में वहाँ भीड़ जुट गए और फिर मामले की जानकारी मुफ़स्सिल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची और जब अंदर जा कर देखी तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था घर के अंदर क़रीब पाँच रूम थे पांचों रूम से चोरी की हुई है।
फ़िलहाल गृहस्वामी अभी तक नहीं पहुँच पाये है। कितने की संपत्ति की चोरी हुई है। उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।