बिरनीं प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र स्थित मदनगुंडी गांव में पोस्को एक्ट के फरार आरोपी शहाबुद्दीन अंसारी के घर के बाहर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है। यह कार्रवाई आरोपी की गिरफ्तारी के लिए की गई है। जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन अंसारी के खिलाफ भरकट्टा ओपी में कांड संख्या 180/24, दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में 64(1), 351(3), 79&04 पोस्को एक्ट और 67 IT एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। सरिया पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर और आसपास के इलाकों में इस्तेहार चिपकाए गए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर शहाबुद्दीन अंसारी ने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी और उसकी चल संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा।