डुमरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरी बैरियर के पास अवैध मवेशी परिवहन के मामले में 26 गोवंशीय पशुओं से लदे 3 वाहनों को पकड़ कर जप्त किया। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ ने बताया कि डुमरी थाना पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं से लदे 3 वाहन जप्त किए गए हैं ,जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरी के वनांचल चौक समीप 24 अक्टूबर की रात डुमरी बैरियर के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान 3 वाहनों को रोका गया,यह तीनों वाहन थाना क्षेत्र के सुईयाडीह ग्राम की ओर से डुमरी की ओर आ रहे थे, चालक ने मौके से वाहन लेकर भागने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों वाहनों को रोक लिया। कागजात की मांग करने पर जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके बाद तीनों पिकअप वैन को जप्त कर थाना ले जाया गया और पशुओं को सुरक्षित क्षेत्र के गौशाला में भेज दिया गया।

पुलिस फिलहाल वाहनों के स्वामी और मवेशी तस्करी के नेटवर्क की जांच में लगी है । पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों या अवैध पशुओं के परिवहन की सूचना तुरंत थाना को दें पुलिस पशु तस्करी पर नकल करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।घटना को लेकर विधायक प्रतिनिधि अमित महतो ने भी नाराजगी जताई और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की।इधर सूत्रों का कहना है कि गौतस्करी का मास्टरमाइंड बिहार निवासी सिंकू सिंह है जो बाराचट्टी निवासी मुन्ना खान, अमजद खान, संतोष अग्रवाल, असगर अली, बैजू यादव आदि के सहयोग से लगातार गौतस्करी कर बिहार से झारखंड होते हुए मवेशियों को बंगाल भेजता है। हालाकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।देखना होगा पुलिसिया जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है और इस मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है ?











