डुमरी के एन एच 19 पर पुलिस ने मवेशियों से लदा दो कंटेनर सहित एक पिकअप भेन को पकड़ा है। जिसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में मवेशी लोड है। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों से लदा कंटेनर धनबाद की ओर जा रहा है जिसके बाद पुलिस एन एच 19 इसरी बाजार के समीप चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ी चेक कर रहे थे इसी दौरान मवेशियों से लदा कंटेनर पुलिस टीम को ही अपना निशाना बनाते हुए गाड़ी को पुलिस टीम के तरफ मोड़ दी। जिसके बाद मवेशी गाड़ी में एक बाइक फंस जाने के कारण पुलिस टीम बाल बाल बच गई। वहीं पुलिस ने मवेशी तस्करों के आठ सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया है। जबकि चेकिंग के दौरान बोलोरो पिकअप भेन अनियंत्रित होकर पलटी हो गई जिसमें आठ मवेशियों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस दोनों मावशी लोड कंटेनरों सहित बोलोरो पिकअप वैन में लोड मवेशियों को मधुबन गौशाला ले जा रही है।