पचंबा के रानी सती मंदिर रोड और बुढ़वा तालाब सहित पचम्बा के कई क्षेत्र में नाली जाम से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को 1 बजे लोगों ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त की।बताया गया कि दुकान के सामने पानी जमाव की स्थिति के व्यापार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने पूर्व वार्ड पार्षद पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं दूसरी ओर, पचम्बा स्थित बुढ़वा तालाब के पास भी नाली का पानी ओवरफ्लो हो रहा है है और पानी सड़क पर पर बह रहा है जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पानी के जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही, रोजमर्रा के आवागमन में भी लोगों को भारी दिक्कतें आ रही हैं।लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग समय पर नगरनिगम के अंतर्गत आने वाले सभी करो का भुगतान करते है बावजूद इसके हमें नगरनिगम की सुविधा नहीं मिल रही है। स्थानीय लोग निगम और प्रशासन से अविलंब समस्या के समाधान की मांग कर रहे है।