गिरिडीह: जिले के हिरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कठवारा गांव में शनिवार को वज्रपात की एक दर्दनाक घटना सामने आई। खेत में धान रोपने गई प्रमिला देवी (पति – प्रेम मंडल) की वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौ,त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रमिला देवी अन्य ग्रामीण महिलाओं के साथ खेत में काम कर रही थीं। दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। सभी महिलाएं बारिश से बचने के लिए खेत से बाहर निकल रही थीं, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और प्रमिला देवी इसकी चपेट में आ गईं।

वज्रपात से महिला की दर्दनाक मौ,त
वज्रपात इतना तीव्र था कि प्रमिला देवी की मौके पर ही मौ:त हो गई। वहीं, साथ में मौजूद 2-3 महिलाओं को भी हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही हिरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शनिवार को पूरी की गई।
इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
प्राकृतिक आपदाओं से लगातार हो रही जनहानि को लेकर लोग अब सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं, खासकर खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग भी उठ रही है।