गिरिडीह, 31 जुलाई
पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह निवासी राजेश पाण्डेय की तलाश में गुरुवार को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम रांची से गिरिडीह पहुंची। राजेश पाण्डेय सोमवार को उसरी नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए थे, जिनकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम गिरिडीह पहुंची और तुरंत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड स्थित उसरी नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। टीम के साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भी उपस्थिति रही।

NDRF ki team
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे चंदनडीह निवासी दो युवक — राजेश पाण्डेय और अनुज पाण्डेय — उसरी नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों युवक नदी के तेज बहाव में बहने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अनुज पाण्डेय को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन राजेश पाण्डेय का कुछ पता नहीं चल सका।
इसके बाद से ही राजेश की तलाश लगातार जारी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। स्थानीय गोताखोरों द्वारा की गई तलाश में जब कुछ नहीं मिला, तब प्रशासन ने एनडीआरएफ से मदद मांगी। गुरुवार को टीम के गिरिडीह पहुंचते ही गरहाटांड क्षेत्र में नदी में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

rescue operation at usri nadi
एनडीआरएफ के जवान नावों और विशेष उपकरणों के साथ नदी के भीतर उतरकर तलाशी ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि राजेश पाण्डेय के संबंध में जल्द ही कोई सुराग मिल सकेगा।