गिरिडीह, 31 जुलाई
गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया स्टेशन के समीप पहाड़पुर में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा नुकसान होते-होते बच गया।

salaiya station
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी काफी देर से सलैया स्टेशन के पास खड़ी थी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते इसका इंजन मालगाड़ी को खींच नहीं पा रहा था। स्थिति को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक दूसरा इंजन बुलवाया, ताकि मालगाड़ी को आगे धकेला जा सके।

maalgadi at Salaiya Station
लेकिन दूसरा इंजन जरूरत से ज्यादा तेज गति से पहुंच गया और खड़ी मालगाड़ी से सीधे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी के कई डिब्बे आगे खिसकते हुए पटरी से उतर गए। संयोगवश, उस समय मौके पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

Patri se utri maalgadi
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और मालगाड़ी को पुनः पटरी पर लाने का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल घटनास्थल पर मरम्मत और राहत कार्य चल रहा है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की चूक को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के समय जोरदार आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। हालांकि, प्रशासन ने स्थिति को तेजी से नियंत्रित कर लिया।