गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड अंतर्गत अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया मोड़ पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल टल गया। जानकारी के अनुसार, दो मालवाहक ट्रक आमने-सामने से टकरा गए, लेकिन सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। दोनों ट्रकों के ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक में मकई लोड थी जो भागलपुर से धनबाद के बरवड्डा जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक सरिया-स्टील से लदा हुआ था, जो पश्चिम बंगाल से बिहार के बेगूसराय की ओर जा रहा था। पंदनिया मोड़ के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस मय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने की दिशा में तेजी से काम किया और दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ की।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना की वजहों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मोड़ पर दृश्यता कम होने और दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने से यह टक्कर हुई। हालांकि, समय पर ब्रेक लगने से एक बड़ा हादसा टल गया।